देहरादून। 2015 मे हुई पुलिस दरोगा भर्ती मामले की विजिलेंस जांच के बाद शासन ने 20 दारोगा निलंबित कर दिए है । यह दरोगा अलग अलग जिलों मे तैनात है। प्रारंभिक जाँच मे यह सामने आया कि नौकरी के लिए उन्होंने रुपयों का लेनदेन किया था।
अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने निलंबन आदेश जारी कर संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निलंबन आदेश भेज दिए गए हैं।
2015 मे 339 दरोगाओ की भर्ती हुई थी। अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा की गयी यह भर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे हुई थी। उस समय भर्ती को लेकर आरोप लगे, लेकिन मामला दब गया। उस समय गोविंद बल्लभ पंत विवि को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
गौरतलब है कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा मे नकल कराने के एक आरोपी रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था जिसके तार हाकम सिंह से जुड़े बताये गए।