पटवारी परीक्षा का पेपर लीक, अनुभाग अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार – News Debate

पटवारी परीक्षा का पेपर लीक, अनुभाग अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

देहरादून। तमाम दावों के बावजूद एक बार फिर पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया। एसटीएफ ने राज्य लोकसेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि पटवारी भर्ती का प्रश्न पत्र आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे STF ने 22 लाख रुपए भी बरामद किए है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से स्वॅय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया। और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराया।

इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी व ऋतु को नगद धनराशि देकर, प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बाॅट कर उनको उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एंव ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में तैयारी कराई। जांच में पता लगा कि लगभग 35 अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र से सवाल बताये गए।

एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर कतिपय अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। सूचना की पुष्टि हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जाॅच की गई ।

जाॅच में आरोपों की पुष्टि होने पर उनके द्वारा 12 जनवरी 2023 जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 12/23 धारा 409, 420, 467, 468,471,120बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया। उक्त विवेचना में कार्यवाही करते हुये ने चार आरोपियों को गिरतार किया गया।

प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उन दावों की पोल भी खुल गयी जिसमे भविष्य मे पारदर्शिता के साथ सभी परीक्षाएं आयोजित करने की बात की गयी थी। परीक्षा करा रहे लोक सेवा आयोग मे नकल माफिया आसानी से सेंध लगाने मे कामयाब हो गए। अधीनस्थ चयन सेवा के बाद अब लोक सेवा आयोग की साख भो दांव पर लग गयी, क्योकि अधीनस्थ सेवा आयोग मे तमाम घपले घोटालो के बाद लोक सेवा आयोग को कुछ परीक्षाओं की जिम्मेदारी दी गयी थी।

पेपर लीक करने मे गिरफ्तार आरोपियों मे  संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार,  राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्व0  मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार तथा  रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, आयुष अग्रवाल द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यदि उक्त परीक्षा की अनियमितता सम्बन्ध में कोई भी जानकारी है तो स्वॅय या मोबाईल के द्वारा सूचना दे सकता है जिनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *