देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने परिजनों से नाराज होकर घर से गुमशुदा हुई नाबालिग लड़की को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से बरामद किया है।
शुक्रवार को वादी निवासी भैरव कॉलोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी नाबालिग पुत्री के गुमशुदा हो जाने के संबंध में दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर टीम को नाबालिग की तलाश शुरू की गई। गठित टीम के द्वारा नाबालिग लड़की के घर से आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा सर्विलांस की सहायता से नाबालिग लड़की को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में पता लगा कि परिजनों के द्वारा डांटने पर नाबालिक लड़की घर से नाराज हो कर चली गई थी। नाबालिग लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।