
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू धसाव के विषय मे आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बङा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए। जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाई जाए। इसके अलावा तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए और जोशीमठ में अविलंब आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट करें। उन्होंने वर्तमान मे प्रभावितों को पहुँचाई जा रही मदद का भी फीड बैक लिया। सरकार प्रभावित क्षेत्र मे वैज्ञानिकों के द्वारा सर्वेक्षण और उपचार से संवंधित गतिविधियों मे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के साथ प्रभावितों को डेंजर जॉन से पहले निकालने की प्राथमिकता है।
बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढवाल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।