पंत को मदद पहुंचाने वाले हरियाणा रोडवज के चालक-परिचालक होंगे सम्मानित

देहरादून। कार एसिडेंट मे घायल हुए भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को समय पर मदद पहुंचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक – परिचालक सहित स्थानीय नागरिकों का उतरखंड पुलिस सम्मान करेगी।

डीजीपी अशोक कुमार ने घोषणा की कि आज सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत घायल हुए, उनकी मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने अपील की कि अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखण्ड पुलिस  पूरा सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *