गैंगस्टर मे वांछित 25 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार – News Debate

गैंगस्टर मे वांछित 25 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने लम्बे समय से गैंगस्टर एक्ट मे फरार चल रहे 25000/- (पच्चीस हजार रुपये) के  फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

थाना पटेलनगर के गैंगस्टर एक्ट मे वांटेड  सोनू उर्फ फरमान पुत्र बबलू उर्फ फैजान निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्व  न्यायालय द्वारा कुर्की वारन्ट जारी किये गये थे एवं 25000/- का ईनाम घोषित किया गया था।  ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए, मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । इसी क्रम मे पुलिस टीम  सोनू उर्फ फरमान की गिरफ्तारी हेतु जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश रवाना थी जहाँ मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके पैतृक गाँव शेखपुरा कदीम की रेती चौक स्थित टैम्पो स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  सोनू उर्फ फरमान अपने ही गाँव के अपने साथियो अनवर उर्फ समीर पुत्र अख्तर एवं इस्तकार उर्फ तारा पुत्र यूनुस के साथ मिलकर गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गैग का गैंग लीडर अनवर उर्फ समीर है जिसे पुलिस टीम द्वारा 25 अक्टूबर को एवं इनके अन्य गैंग के सदस्य इस्तकार उर्फ तारा को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *