दिल्ली। सिक्किम से एक दुखद खबर आ रही है। उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया है, जिसमें 16 जवानों की मौत की खबर है। वहीं चार घायल हैं। दुर्घटना का कारण वाहन के एक सकरे मोड़ पर एक खड़ी ढलान मे फिसलना बताया जा रहा है। मरने वालों में 3 जेसीओ और 13 सैनिक हैं। रक्षा मंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चट्टांन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था। जेमा के रास्ते में ट्रक एक सकरे मोड़ पर खड़ी ढलान से नीचे गिर गया। रेक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, 4 घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाल कर अस्पताल भेजा गया है।