जंगलो मे अवैध निर्माण के खिलाफ धामी सरकार की कार्यवाही स्वागत योग्य: चौहान – News Debate

जंगलो मे अवैध निर्माण के खिलाफ धामी सरकार की कार्यवाही स्वागत योग्य: चौहान

देहरादून 15 दिसंबर। भाजपा ने सरकार द्वारा देवभूमि के जंगलो में मजार समेत अन्य अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का स्वागत किया है । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जंगल, सरकारी अथवा सार्वजनिक स्थलों मे अवैध अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति एकदम स्पष्ट है कि उत्तराखंड में किसी भी तरीके के अवैध धार्मिक अतिक्रमण व धर्म की आड़ में डेमोग्राफी बदलने की साजिश कतई बर्दाश्त नही की जाएगी । हमारी सरकार जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के गोरखधंधे में लिप्त लोगों को सजा दिलाने के उद्देश्य से कठोरतम धर्मांतरण कानून लेकर आयी है । इसी क्रम में प्रदेश के वन क्षेत्रों में अवैध तरीके से अतिक्रमित अवैध मजारों व अन्य धार्मिक ढांचों का ध्वस्तीकरण उचित कदम है । अमूमन अल्पंख्यक आबादी नही होने व निर्जन क्षेत्र होने के बावजूद भी इस तरह के निर्माण की भूमिका को संदिग्ध पाया गया है, जो जंगल व स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनी हुई हैं । वहीं हाईकोर्ट ने भी इस तरह के निर्माणों को गलत ठहराते हुए इन्हें हटाने के निर्देश दिए है । उन्होंने सीएम धामी का धन्यवाद करते हुए इस कार्यवाही को सूबे की धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व शांत पहचान को बनाये रखने के लिए अतिआवश्यक बताया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *