देहरादून। नशे के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने हाल ही मे जमानत पर छूटे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान चंद्रभागा से एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 10.82 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए ₹12100 बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ मे आरोपी के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक में हरिद्वार से बादशाह नाम के व्यक्ति से लेकर आता है। उससे सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर मैं ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया एवं अन्य को छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर बेच देता हूं जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा होता है मेरे पास से बरामद रुपए भी मैंने स्मैक बेचकर ही कमाए हैं। आरोपी की पहचान मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून के रूप मे हुई।
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-257/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-481/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-545/21 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-604/21 धारा- 398 401 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-605/21 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-562/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
7-मु0अ0स0-572/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
8-मु0अ0स0-35/19 धारा- 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
9-मु0अ0स0-240/19 धारा- 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
10-मु0अ0स0-103/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश