अच्छे आचरण वाले उम्र कैदियों की सजा कभी भी माफ कर सकती है सरकार – News Debate

अच्छे आचरण वाले उम्र कैदियों की सजा कभी भी माफ कर सकती है सरकार

देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक मे आज 4867 करोड़ के अनुपूरक को कैबिनेट की हरी झंडी दे दी। वही कैबिनेट मे आये 19प्रस्तावों मे से 18 को मंत्रिमंडल मंजूर कर दिया। कैबिनेट मे कैदियों की सजा माफी को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। अब पुरुष बंदियों को 14 से 16 साल की सजा काटने के बाद अच्छे आचरण को देखते हुए सरकार कभी भी सजा माफ कर सकती है ।

उतराखंड जल विद्युत निगम के ढांचा विस्तार को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। निगम में एससी के 6 पद बढ़ाए गए है। राज्य के सभी बस अड्डों की जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित की जाएगी। लीसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मंजूरी मिल गयी है। आरटीई में प्रति छात्र की प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर1800 रु की गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *