रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव 18 दिसंबर को – News Debate

रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव 18 दिसंबर को

देहरादून। रिखणीखाल विकास समिति का सातवाँ स्थापना दिवस / वार्षिकोत्सव दिनांक 18 दिसम्बर,2022 को मनाया जायेगा। समिति के मीडिया प्रभारी प्रभुपाल सिंह रावत ने बताया कि  देहरादून के विभिन्न कस्बे,मोहल्लों व शहर के क्षेत्र में रहते हैं, वह लोग पंजीकृत हैं। इसका मकसद क्षेत्रीय समस्यायें,भाई चारा,आपसी सौहार्द व पारस्परिक मिलन आदि है। इसमें लगभग 450 सदस्य हैं जो देहरादून में निवासित हैं। देहरादून रिखणीखाल विकास समिति प्रतिवर्ष अपना स्थापना/ वार्षिकोत्सव मनाती आ रही है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष का स्थापना दिवस,/ वार्षिकोत्सव दिनांक 18 दिसम्बर,2022 रविवार को देहरादून के जे पी प्लाजा परिसर,कारगी चौक में पूर्व वर्ष की भाँति मनाया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटक,गढ़वाली गीत,चौफला,थड्या गीत,बाल क्रीडा,स्वास्थ्य शिविर व अन्य स्टॉल लगाये जायेंगे।जलपान व अपराह्न में सामूहिक भोजन का भी विशेष आयोजन किया गया है। देहरादून रिखणीखाल विकास समिति के समस्त सदस्यों व उनके परिवारजन इस समारोह में आमंत्रित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *