देहरादून। शासन ने आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग मे भर्तियों की जाँच कर रहे एसटीएफ के चीफ एसएसपी STF अजय सिंह को एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है।डीआईजी डॉक्टर योगेंद्र रावत को डीआईजी इंटेलिजेंस एवं कारागार,बीआई एस अग्रवाल को एसपी रुद्रप्रयाग से एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है।
अमित श्रीवास्तव द्वितीय को एसपी बागेश्वर से एसपी पुलिस मुख्यालय बनाया गया। विशाखा भादने को एसपी रुद्रप्रयाग,प्रेमेंदर डोभाल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है। एसपी स्वप्न किशोर को एसपी यातायात की जिम्मेदारी, एएसपी चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व अभय कुमार सिंह को एसपी काशीपुर का दायित्व दिया गया है।