राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की कार्यवाही, तीन अस्पताल आयुष्मान योजना से बाहर – News Debate

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की कार्यवाही, तीन अस्पताल आयुष्मान योजना से बाहर

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध तीन अस्पतालों को मानको के अनुसार पात्र मरीजों को सेवा उपचार न देने पर सूची से हटा दिया है। प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में ओ.जी.एम.सी. हास्पिटल देहरादून, जी.डी. अमृतसर आई क्लीनिक, देहरादून और जी.डी.आई. हॉस्पिटल, बाजपुर शामिल हैं।

 

प्राधिकरण का नोटिस
प्रेषित,
डा० अविनाश गहलोत, चिकित्सालय संचालक, ओजीएमसी हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून
विषयः सूचीबद्धता हेतु किये गये अनुबंध के Section 16 (2) अनुसार 01 माह का नोटिस प्रेषित किये जाने विषयक।
महोदय,
अवगत कराना है कि ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून को 23 जुलाई 2021 को जनपद स्तरीय इम्पैनलमेंट समिति की संस्तुति उपरान्त राज्य हैल्थ एजेंसी द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2021 को योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन पंजीकृत किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून के द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित करने के उपरान्त योजना के अन्तर्गत सूचीबद्धता प्रदान की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *