देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के फर्जी संचालित होने का मामला सामने आया है।
ट्वीटर अकाउंट बनाने और गैर जिम्मेदाराना ट्वीट किये जाने के खिलाफ सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। वर्मा ने एसएसपी को दिये पत्र मे कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात फर्जी आईडी के जरिये गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आईडी को बंद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। गौरतलब है कि इससे पहले भी डीजीपी सहित कई वीआईपी के सोशल साइटस पर फर्जी अकाउंट बनाने के मामले सामने आते रहे है।