सतपुली। धनतेरस पर खरीददारी करने आये एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
आज सतपुली बाजार में धनतेरस की खरीददारी करने आए ग्राम नगधार निवासी 70 वर्षीय सुरेन्द्र लाल को अचानक हार्ट का दौरा पड़ गया। दोपहर जब वह अपनी पत्नी के साथ खरीददारी करने के बाद अपने गांव नगधार वापिस जाने के लिए टैक्सी में बैठने हेतु दुधारखाल रोड़ पर आए तो दुधारख़ाल तिराहे पर ही अटैक पड़ने से तड़पने लगे। उसी समय वहां से रा.प्रा.वि. नगधार में कार्यरत शिक्षक सन्तूदास की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने अविलम्ब तड़पते बुजुर्ग को उठाकर हंस फाउंडेशन के अस्पताल चमोलीसैण पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उनके देहरादून और दिल्ली मे नौकरी कर रहे उनके बच्चों को सूचना देकर अंत्येष्टि के लिए बुलाया गया।