देहरादून। कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को निर्विरोध उत्तराखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। ऋतु खंडूड़ी राज्य की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।
खंडूरी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया था और निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गयी। विधानसभा परिसर के सभा मंडप में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को सदन के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन की घोषणा की। बाद नेता सदन, प्रोटेम स्पीकर एवं मंत्रीगणों सहित विपक्ष के विधायकों ने नये विधानसभा अध्यक्ष को पीठ पर विराजमान किया। ऋतु खंडूरी उत्तराखंड के छठवें विधानसभा अध्यक्ष बनी है।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह उच्च संसदीय आदर्शों तथा परंपराओं का निर्वहन करने का प्रयास करेंगी। राज्य के इतिहास में पहली बार महिला को सम्मान देकर विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुनने पर पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों का आभार जताया।