देहरादून। केदारघाटी मे आज हेलिकॉप्टर क्रेश की दुखद घटना हुई है। दुर्घटना जंगलचट्टी के पास हई है। घटना मे 6 लोगो के मरने की सूचना है। हेलीकॉप्टर आर्यन कम्पनी का बताया जा रहा है।
खराब मौसम को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर मे आग लग गयी। एसडीआरएफ सहित प्रशासनिक अमला मौके पर रवाना हो गया है। हेलिकॉप्टर श्रधालुओं को लेकर केदारनाथ से वापस लौट रहा था। हेलिकॉप्टर केदारनाथ बेस कैंप से नारायणकोटी के बीच क्रेश हुआ। घटना मे पायलेट के भी मौत की सूचना है।