देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे केदार सिंह फोनिया का आज देहरादून मे निधन हो गया। 92 वर्षीय फोनिया काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
फोनिया अविभाजित उत्तर प्रदेश मे कल्याण सिंह सरकार मे भी पर्यटन मंत्री रहे रहे। उत्तराखंड गठन के समय भी अंतरिम सरकार मे फोनिया पर्यटन मंत्री रहे। केदार घाटी तथा बद्रीनाथ क्षेत्र पर उनकी मजबू पकड़ थी और कई दशकों तक उनका एक क्षत्र अधिकार रहा।
उत्तर प्रदेश में पर्यटन मंत्री रहते हुए औली को विश्व मानचित्र पर जगह दिलाने मे उनका अहम योगदान रहा। वही जोशीमठ-औली रोपवे तथा बदरीनाथ विधानसभा के दूरस्थ गांवों में सड़कें पहुंचाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। फोनिया चमोली जनपद के चीन सीमा क्षेत्र के गमशाली गांव के निवासी थे। फोनिया यूपी मे 3 बार तथा उत्तराखंड मे एक बार 2007 मे विधायक बने। इसके अलावा वह राम मंदिर आंदोलन तथा उत्तराखंडराज्य आंदोलन मे भी सक्रिय रहे।