देहरादून। अंकिता मर्डर मे जहां भाजपा की ओर से मुख्य आरोपी पुलकित के परिजनों को लेकर नपी तुली प्रतिक्रियायें आती रही है, वहीं अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बिना लाग लपेट खुल कर बोले।
संसदीय दौरे पर पौड़ी पहुचें तीरथ सिंह अंकिता के घर डोब श्रीकोट पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी तथा भरोसा दिया कि कितना भी रसूखदार या राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त कोई भी क्यो न हो वह बच नही पाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे वह उनकी ही पार्टी का क्यों न हो उसे बख्शा नही जाएगा।
तीरथ ने पुलकित के पिता विनोद आर्य के बयान पर भी नाराजगी जतायी और कहा कि यह उत्तेजक बयान है और चाहे कोई भी हो उसे माफ नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुद के बेटे को सही बताने वाले ऐसा कैसे कह सकते है, क्योंकि संस्कार तो परिवार से मिलते है फिर वह कहां ठीक हो गया। ऐसा कहने वाले भी ठीक नही। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत मे माफ नही किया जाएगा।
गौरतलब है कि पुलकित के पिता भाजपा मे वरिष्ठ नेता और राज्यमंत्री रहे है तो वही उसका भाई अंकित आर्य भी हाल तक दर्जाधारी रहा है। घटना के बाद दोनों पिता पुत्र की पार्टी से छुटी कर दी गयी। लेकिन पुलकित के अलावा परिजनों पर कोई टिप्पणी नही आयी।