विधायक पुत्र ने खुद ही कराया अपने पर हमला, पुलिस जांच मे खुलासा, बेहड़ ने मांगी माफी – News Debate

विधायक पुत्र ने खुद ही कराया अपने पर हमला, पुलिस जांच मे खुलासा, बेहड़ ने मांगी माफी

अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावर भी दबोचे गए

रुद्रपुर। पुलिस ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर हमले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। विधायक पुत्र सौरभ बेहड़ ने साथियों से खुद पर हमला करने की नौटंकी रची थी।

कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना का कोतवाली ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने खुलासा करते हुए पार्षद पर हुए हमले के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सौरभ बेहड़ के साथी इंदर नारंग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों मे वंश कुमार (20 वर्ष), निवासी घासमंडी, रुद्रपुर, बादशाह, निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर तथा दीपक सिंह (21 वर्ष), निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प है। पुलिस ने आरोपियों ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (12 व 315 बोर),एक जिंदा कारतूस,एक नाजायज चाकू बरामद किए। सभी हथियार चालू हालत में पाए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, उसने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया। जांच में सामने आया कि हमले की पूरी साजिश सौरभ बेहड़ और इंदर नारंग द्वारा रची गई। पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौअभ बेहड़ द्वारा खुद पर हमला करवाने की योजना बनाई गई जिसके बाद उसने इन्दर नारंग को साजिश में शमिल कर उससे हमला कराने का प्लान तैयार करने को कहा।

पूछताछ में इंदर नारंग (29 वर्ष) निवासी आदर्श कॉलोनी, घासमंडी ने बताया कि 18 जनवरी को सौरभ बेहड़ ने उसे अपने घर बुलाया,सौरभ ने खुद कहा कि वह पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को पिटवाना चाहता है। इंदर नारंग ने वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई। पहचान छुपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने को कहा। घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनार कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था। भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति पीजी गेट के पास हमला कराया गया । घटना के बाद आरोपियों को भगाने में भी भूमिका निभाई ।

हमले के बाद आरोपी सिडकुल-नैनीताल रोड की ओर भागे मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल को धरमपुर,थाना पंतनगर में छिपाई गयी थी। तीनों आरोपियों को वैगनार कार से सुरक्षित उनके इलाके तक छोड़ा गया व मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी ।

पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है, जिसमें न केवल हमलावर बल्कि स्वयं पीड़ित भी शामिल हैं। मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून को गुमराह करने और अवैध हथियारों के सहारे साजिश रचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

बेहड़ ने मांगी माफी

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए घटना को दुखद और शर्मनाक बताया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनका सिक्का ही खोटा निकला। वे पुत्र सौरभ राज बहुगुणा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बेटे से कोई भी सम्बंध नहीं रखने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर पुलिस, पक्ष, विपक्ष के सभी मित्रों ने उनका साथ दिवा था। उनका भी बहुत आभार।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *