सोशल मीडिया पर तैर रही दरोगा कुंदन रौतेला के एसीआर की एसटीएफ करेगी जांच

किसान सुखवंत आत्महत्या मामला:गोपनीय रिपोर्ट कैसे पहुंची सोशल मीडिया तक, डीजीपी ने संज्ञान लेकर दिये निर्देश

देहरादून। काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में सस्पेंड हुए आईटीआई थाना के पूर्व एसओ कुंदन सिंह रौतेला की सोशल मीडिया पर तैर रही एसीआर की जांच एसटीएफ करेगी। वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) में रौतेला को बागेश्वर पुलिस कप्तान ने प्रतिकूल प्रवृष्टि दी थी। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश के बाद एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को जांच के आदेश दिए हैं।

निलंबित चल रहे एसआई कुंदन सिंह रौतेला बागेश्वर में तैनात रहे थे। वहां के एसएसपी अक्षय कोंडे ने करीब एक साल पहले कुंदन सिंह रौतेला को प्रतिकूल प्रवृष्टि देते हुए जिले से बाहर तैनात करने के लिए कहा था। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि एसीआर बेहद गोपनीय होती है। इसका एक्सेस अधिकृत अधिकारियों और कर्मचारियों के पास ही होता है। इनके अलावा कोई और इसे देख नहीं सकता है। बावजूद इसके इस कांड के बाद यह एसीआर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह किस माध्यम से बाहर आई इस बात की जांच बेहद जरूरी है। लिहाजा इस मामले में एसएसपी एसटीएफ को जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसमें अनधिकृत डेटा एक्सेस की संभावना और साइबर साक्ष्यों की जांच की आवश्यकता है। प्रतिकूल प्रवृष्टि पाए दरोगा को थाने का चार्ज किस तरह दिया गया इसके लिए अलग से जांच चल रही है। इस मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस मामले में सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। इसके लिए कुमाऊं यूनिट को निर्देशित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि होटल मे खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले सुखवंत ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। धोखाधड़ी के शिकार सुखवंत ने सिस्टम की परते खोलकर झकझोर दिया है। उन्होंने अपने शरीर के अंगो से अर्जित आय को पुलिस को देने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *