देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले मे बुधवार को राज्य का सियासी पारा चढ़ा रहा। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी कंट्रोवर्सी मामले में फरार चल रही उर्मिला सनावर आज देहरादून में पुलिस के सामने पेश हुई। उर्मिला सनावर से करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुई। उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर इनकी जानकारी दी। दूसरी और अंकिता भंडारी के माता पिता ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रकरण से संबंधित अपना मंतव्य रखा।
उर्मिला ने एसआईटी को सौंपी ऑडियो क्लिप
अंकिता हत्याकांड मे वीआईपी के खुलासे से सनसनी मचाने वाली उर्मिला एक के बाद एक चार प्राथमिकियां दर्ज होने पर एकाएक शांत हो गई थीं। उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। इस बीच बुधवार को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट मे कहा कि वह उत्तराखंड आ रही हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ देहरादून बुधवार रात करीब नौ बजे पहुंची थीं।
बताया जाता है कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर के पास केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जिसे पुलिस ने उसके मुख्य फोन से रिकवर भी कर लिया है। यह रिकॉर्डिंग वही है जिसमें सुरेश राठौर और वह (उर्मिला) एक राजनेता का नाम ले रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े जो भी सबूत, साक्ष्य या फिर रिकॉर्डिंग उनके पास थी, वो उन्होंने पुलिस को दे दी है। इसके बाद पुलिस ने भी उनसे जो सवाल किए, उसका भी उर्मिला सनावर ने संतोषजनक जवाब दिया। उन्होंने पुलिस से यहीं कहा है कि उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए। उर्मिला कल हरिद्वार मे एसआईटी के सम्मुख पेश होगी।
बकौल उर्मिला अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े जो भी सबूत, साक्ष्य या फिर रिकॉर्डिंग उनके पास थी, वो उन्होंने पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस ने भी उनसे जो सवाल किए, उसका भी उर्मिला सनावर ने संतोषजनक जवाब दिया। उन्होंने पुलिस से कहा है कि उस बेटी को न्याय मिलना चाहिए।
सीएम से मिले अंकिता के माता- पिता, बताया मंतव्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व माता श्रीमती सोनी देवी ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि वह अंकिता के मा पिता से वार्ता कर आगे की जांच के बारे मे निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर जांच को तैयार है और जनावनाओं के साथ अंकिता के माता पिता से भी बात करेंगे।
