वीआईपी के मुद्दे पर विपक्ष का आज सीएम आवास कूच, सुर्खियों मे खानपुर विधायक की पोस्ट – News Debate

वीआईपी के मुद्दे पर विपक्ष का आज सीएम आवास कूच, सुर्खियों मे खानपुर विधायक की पोस्ट

भाजपा भी फूंकेगी सभी जिलों मे कांग्रेस के पुतले

वनन्तरा रिसॉर्ट में बुलडोजर चलवाने में उमेश कुमार की आभार पोस्ट को हरदा ने लपका

वीआईपी को लेकर पुलिस ने फिर नकारी थ्योरी

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच व वीआईपी के मुद्दे पर विभिन राजनीतिक,आंदोलनकारी व सामाजिक संगठन आज सीएम आवास कूच करेंगे। गरमाये माहौल के बीच शनिवार को  दून, हल्द्वानी, श्रीनगर, गदरपुर, हरिद्वार,कोटद्वार समेत विभिन्न कस्बों व शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन व मशाल जुलूस निकाले गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कोटद्वार में झंडे दिखा कर आक्रोश जताया गया।

वीआईपी को लेकर मुखर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंडियत पेज पर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के 24 सितंबर 2022 की फेसबुक पोस्ट शेयर कर सुर्खियों मे ला दिया। हरदा ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता की हत्या के सबूत मिटाने हेतु बुलडोजर की कार्यवाही का स्वागत करने वाले हर नेता को उत्तराखण्ड की जनता को जवाब देना होगा।

उमेश कुमार ने 24 सितंबर 2022 को फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि-

“अंकिता भंडारी के हत्यारे पुलकित आर्य के रिज़ॉर्ट पर पहुँचा बुल्डोज़र, आज रात तोड़ा जाएगा रिज़ॉर्ट । आभार धामी जी हमारे निवेदन का संज्ञान लेने का।”

गौरतलब है कि हाल ही में वीआईपी को लेकर तहलका मचा चुकी उर्मिला सनावर ने फेसबुक लाइव में उमेश को भी खूब घेरा और  उमेश कुमार से जुड़े डीप फेक सेक्स वीडियो का जिक्र कर कई सवाल पूछे थे। हालांकि उर्मिला के आरोपों के बाद उमेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही दिखी।

रिसार्ट तोड़ने मे भूमिका को लेकर यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट व आरती गौड़ की विपक्ष के निशाने पर है। वहीं हरदा ने निर्दल विधायक की ओर भी आशंका के छींटे डाल दिये है।

पुलिस का दावा, हत्याकांड मे कोई वीआईपी संलिप्त नही

अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया एवं कुछ माध्यमों पर निरंतर भ्रामक सूचनाएँ, आधे-अधूरे तथ्य एवं निराधार आरोप प्रसारित किए जा रहे हैं। इन्हीं परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित कर पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट किया गया है।

उत्तराखण्ड पुलिस ने स्पष्ट रूप से अवगत कराया है कि अंकिता भंडारी प्रकरण में किसी भी प्रकार का कोई वीआईपी संलिप्त नहीं है। इस तथ्य को माननीय न्यायालय द्वारा भी स्पष्ट रूप से स्वीकार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, दो व्यक्तियों की कथित बातचीत से संबंधित वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा तत्काल SIT का गठन किया गया, जो इस विषय में विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच कर रही है।

माननीय न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्यों, SIT द्वारा की गई गहन विवेचना एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर इस प्रकरण में तीनों अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई जा चुकी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार के साक्ष्य न तो नष्ट किए गए हैं और न ही छिपाए गए हैं। जिस कमरे को लेकर बार-बार यह भ्रम फैलाया गया कि उसे साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से तोड़ा गया, उस कमरे की वीडियोग्राफी सहित समस्त आवश्यक साक्ष्य तीनों न्यायालयों में विधिवत रूप से प्रस्तुत किए गए हैं।

पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ही कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी, और वे आज भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध हैं। तथाकथित वीआईपी एंगल सामने आने के पश्चात् पुलिस ने रिसोर्ट/होटल में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की। विस्तृत विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि जिस प्रकार की अफ़वाहें फैलाई गईं, वैसा कोई वीआईपी इस प्रकरण में शामिल नहीं है।

SIT द्वारा रिसोर्ट में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी से पूछताछ की गई तथा सभी के बयान विधिवत रूप से दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। पुलिस की निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं विधिसम्मत जांच का ही परिणाम है कि तीनों अभियुक्त आज भी जेल में हैं।

पुलिस रिमांड के दौरान अभियुक्तों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उन्होंने अंकिता पर “एक्स्ट्रा सर्विस” देने का दबाव बनाया। अंकिता द्वारा इसके लिए सहमति न देने पर आरोपियों द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। कर्मचारियों से पूछताछ में यह भी पुष्टि हुई कि अंकिता मानसिक रूप से परेशान थी तथा वह वहां से जाना चाहती थी, किंतु आरोपियों द्वारा उसे जबरन अपने साथ ले जाया गया। किसी भी कर्मचारी द्वारा अंकिता के सुरक्षित वापस लौटने की पुष्टि नहीं की गई।

अभियुक्तों द्वारा रिमांड के दौरान बताए गए स्थान की निशानदेही के आधार पर ही शव की बरामदगी की गई, जो पूरी तरह से विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत की गई।

उर्मिला सनावर द्वारा फेसबुक लाइव एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ सहित अन्य व्यक्तियों पर लगाए गए आरोपों एवं अंकिता भंडारी प्रकरण से संबंधित कथनों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा अलग से SIT का गठन किया गया है। इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि उर्मिला सनावर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसका अभी तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।

उर्मिला सनावर द्वारा पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है, परंतु उनके द्वारा प्रस्तुत पत्र में कोई स्पष्ट पता अंकित नहीं है। पुलिस ने उनसे अपील की है कि वे जांच में सहयोग हेतु पुलिस के समक्ष उपस्थित हों। यदि उन्हें किसी भी प्रकार के जान-माल के खतरे की आशंका पाई जाती है, तो उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में उनके विरुद्ध कोई वारंट जारी नहीं किया गया है।

मार्च 2025 के एक पुराने प्रकरण में उनके विरुद्ध हाल ही में सम्मन जारी हुआ है, जिसका अंकिता भंडारी प्रकरण से कोई संबंध नहीं है।

अंत में, उत्तराखण्ड पुलिस ने मीडिया एवं आम जनता से अपील की है कि यदि इस प्रकरण से संबंधित किसी भी व्यक्ति के पास कोई अतिरिक्त साक्ष्य अथवा जानकारी उपलब्ध है, तो वह आगे आकर पुलिस को उपलब्ध कराए, ताकि सत्य के आधार पर जांच को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

उत्तराखण्ड पुलिस पुनः यह स्पष्ट करती है कि अंकिता भंडारी प्रकरण की जांच पूर्णतः निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप की गई है तथा किसी भी व्यक्ति को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

भाजपा बोली कांग्रेस का षडयंत्र, प्रदेश भर मे फूंकेगी पुतले

भाजपा रविवार को प्रदेश स्तर पर कांग्रेस का पुतला दहन करेगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने आरोप लगाया कि विगत कुछ दिनों से कांग्रेस नेता और अन्य विपक्षी दल दिवंगत बेटी की मौत को लेकर घृणित राजनीति कर रहे हैं। लगातार बिना सबूतों के नए नए नाम जोड़कर, भाजपा नेताओं और देवभूमि की छवि को खराब करने एवं मृतक आत्मा को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। इसी साजिश के क्रम में उनकी कोशिश, केस अपील में सजायाफ्ता दोषियों को फायदा पहुंचाने की है। इसके दृष्टिगत पार्टी नेतृत्व ने ऐसे राजनैतिक षडयंत्रों की पोल जनता के सामने खोलने का निर्णय लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के निर्देश पर रविवार को पार्टी की महिला मोर्चा इकाई द्वारा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी 19 संगठनात्मक जिलों में प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर, जनता को सच्चाई से भी अवगत कराया जाएगा। किस तरह अपुष्ट एवं दुर्भावना से लगाए या लगवाए जा रहे आरोपों की आड़ में घृणित एवं अराजक राजनैतिक षडयंत्र का खेल खेला जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *