रामनगर। नये साल मे हिंसक जानवरों के हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्धा को बाघ ने मार डाला। बाघ वृद्धा को घसीटकर घने जंगल में ले गया। वन कर्मियों की टीम ने फायरिंग करते हुए सड़क से एक किलोमीटर अंदर जंगल में वृद्धा का शव बरामद किया।
सांवल्दे पश्चिमी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा सूखिया देवी पत्नी चंदन सिंह अपनी शादीशुदा बेटी अनीता, बेटे अरुण और पड़ोसी देवेंद्र, अनीता उनकी बच्ची रोशन के साथ शुक्रवार दोपहर एक बजे जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जंगल के अंदर सभी अलग-अलग लकड़ी बीन रहे थे। इस दौरान घात लगा बैठा बाघ वृद्धा पर झपट्टा। अन्य साथियों ने वृद्धा को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ उसे दबोचकर घने जंगल में ले गया। बाघ के हमला होते वृद्धा के बेटे अरुण ने फोन कर ग्रामीणों और ढेला रेंज बबलिया चौकी पर तैनात वन कर्मियों को जानकारी दी। सूचना वन कर्मियों की टीम जंगल के अंदर गई और सर्च अभियान चलाया। वन कर्मियों ने दर्जनों हवाई फायर किए, तब बाघ वृद्धा का शव छोड़कर जंगल में चला गया।
शव को लेकर जब वन कर्मी जंगल से बाहर आए तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण तुरंत हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग पर अड़े गए। मौके पर पहुंचे पुलिस और वन अधिकारियों ने वार्ता के बाद जाम खुलवाया। ग्रामीणों को जल्द बाघ के पकड़े जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस कर्मियों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव मोरचरी भिजवाया दिया।