नशे की लत के चलते दिया था आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम
आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटना में जा चुका है जेल
देहरादून। पुलिस ने बन्द मकान मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है और उसके कब्जे से 2 लाख की ज्वैलरी बरामद हुई है।
शनिवार को श्रीमती अनीता शर्मा निवासी बापू नगर जाखन द्वारा थाना राजपुर मे तहरीर दी कि वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में घर से बाहर गई थी। वापस आई तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा उनके बंद मकान में घुसकर रखे आभूषण चुरा लिए थे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 305(a) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तत्काल थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों से संदिग्धों के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की अद्यतन स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोहड़ी रोड के पास से एक आरोपी सिद्धार्थ थापा को घटना में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी का पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
सिद्धार्थ थापा उर्फ सिद्धू पुत्र कमल थापा निवासी 74 बापू नगर निकट दुर्गा मंदिर जाखन देहरादून, उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम
1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी जाखन
2- कां0 मुकेश
3- कां0 राज सिंह