सतपुली। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संकुल खैरासैंण में समन्वयक सन्तूदास द्वारा निपुण छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पास्ता, नगधार, गंवाणा, लवाड़, खैरासैंण, हण्डुल, रैतपुर के कक्षा 3 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर खैरासैंण के छात्र अमन, द्वितीय स्थान पर नगधार की छात्रा अवंतिका, तृतीय स्थान पर खैरासैंण की छात्रा आरोही रही।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम को 1500 द्वितीय को 1000 तथा तृतीय रहे छात्र को 500 की धनराशि दी गई। निर्णायकों में पूनम, अखिलेश, विनीता देवरानी, अनिल कुमार, जगदीश सिंह, शशि ढौंडियाल ने परिणाम जारी किया।
