देहरादून। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर निर्णय लेने से गदगद भाजपा संगठन ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है और कहा कि पुलिस कर्मियों से किया गया एक और वायदा पूरा हो गया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्धारा पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई के 1750 पद और हेड कोंस्टेबिल के 1750 नए पद सृजित करने के निर्णय का स्वागत किया है।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा है कि भाजपा सरकार ने चुनाव में किया एक और वादा पूरा करते हुए में प्रदेश में पहली बार एडिशनल एस आई के पद सृजित करने का सराहनीय कदम उठाया है, जो पुलिसकर्मियों की लंबे समय से जारी मांगों को पूरा करने वाला है । भट्ट ने अपने बयान में कहा कि भाजपा की संवेदनशील सरकार ने लंबे समय से राज्य में पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोत्तरी की मांग के अनुरूप ही आज यह निर्णय लिया है । उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने पुलिस जवानों की इस समस्या के हल करने का वादा किया था जिसे आज धामी सरकार की घोषणा ने पूरा किया है । उन्होने सीएम धामी के इस निर्णय को साहसिक बताते हुए कहा कि पहली बार पुलिस विभाग में ASI के रिकॉर्ड 1750 पदों को 4200 ग्रेड पे पर सृजित किया गया, जिससे 1750 हेड कोंस्टेबिल प्रोन्नत होकर ASI बनेंगे। इस तरह से रिक्त हुए हेड कोंस्टेबिल के 1750 पद और नए सृजित 1750 पद, कुल रिक्त हेड कोंस्टेबिल के 3500 पदों के सापेक्ष कोंस्टेबिल को प्रोन्नत होने के नए अवसर मिलेंगे । उन्होने मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है ।