चंपावत निवासी अग्निवीर दीपक सिंह को पुंछ सेक्टर मे लगी गोली, परिजनों में मचा कोहराम
चंपावत। भारत पाकिस्तान सीमा पर उत्तराखंड के चंपावत के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से निधन हो गया। दीपक दो साल पहले ही बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था. जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात था।
जवान के निधन की सूचना से पूरे जिले में शोक की लहर है तो उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी जवान दीपक सिंह पुत्र शिवराज सिंह (उम्र 23 वर्ष) ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात था।
बीती शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में दीपक सिंह को गोली लगी। चौकी पर गोली चलने की आवाज सुनते ही सेना के अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने खून से लथपथ दीपक को बटालियन चिकित्सा शिविर में पहुंचाया। जहां सेना के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दीपक हाल ही में छुट्टी लेकर घर आया था। 10 दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी में वापस लौटा था.