देहरादून। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के अंतर्गत फूलगढ़ शिवगढ़ गांव में5 लोगों की जहरीली शराब के सवन से मौत हो गई है। जहरीली शराब से मौत के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब बांटी होगी। प्रशासन ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव होने हैं और इसे लेकर सरगर्मी जोरो पर है। भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हरिद्वार मे जहरीली शराब से मौत के मामले पूर्व मे भी आये है। 2019 मे भी उत्तर प्रदेश से सटे गावों मे 19 मौते हुई थी।