देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे मे तीन युवकों की जान चली गयी। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। तीनो डोईवाला के बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, डोईवाला निवासी मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (25), प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (25) और ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (24) बीती रात एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआंवाला से पेंट और पुट्टी का सामान लेकर गोपेश्वर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें 26 अक्टूबर की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे।
सोमवार सुबह मोहन सिंह की मां बबली कौर ने पुलिस चौकी बछेलीखाल में अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेटे का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। अंतिम मोबाइल लोकेशन साकनीधार क्षेत्र में मिली थी।
सूचना मिलने पर पुलिस बल और परिजन साकनीधार क्षेत्र में पहुंचे। तलाशी के दौरान तोता घाटी के पास दो पैराफिट टूटे हुए दिखाई दिए। नीचे खाई में देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ मिला। करीब 250 मीटर गहराई में एक पिकअप वाहन के अवशेष दिखाई दिए। इसके बाद एसडीआरएफ व्यासी टीम को मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खाई से तीनों युवकों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद पीड़ित परिजनों के परिवार मे कोहराम मच गया है।