एनएचपीसी पॉवर हाउस की टनल में लैंडस्लाइड, 19 फंसे मजदूर रेस्क्यू – News Debate

एनएचपीसी पॉवर हाउस की टनल में लैंडस्लाइड, 19 फंसे मजदूर रेस्क्यू

पिथौरागढ/देहरादून। प्रदेश मे चल रही भारी बारिश के चलते जनपद के धारचूला में एनएचपीसी पॉवर हाउस की टनल में लैंडस्लाइड होने से  एनएचपीसी पॉवर हाउस का मुहाना बंद हो गया। इससे एनएचपीसी पॉवर हाउस के 19 कर्मचारी और अधिकारी टनल के अंदर फंस गये। जिसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बताया जाता है कि टनल के ऊपर भारी भूस्खलन के चलते धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना की एक टनल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है। उसका ऊपर ही हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया. जिसके कारण टनल का मुहाना बंद हो गया. भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर जमा हो जाने से टनल का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। इस दौरान टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया जिला प्रशासन एवं बीआरओ. की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया. सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है. इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जानकारी दी पहले 8 कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बाकी फंसे लोगों को थोड़ी देर बाद बाहर निकाल लिया गया है. जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं अन्य ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

19 कर्मियों का रेस्क्यू

चन्दर सोनल (ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ)
शंकर सिंह (डीजी ऑपरेटर)
पूरन बिष्ट (सब-स्टेशन स्टाफ)
नवीन कुमार, इंजी (एम) (मेंटेनेंस)
प्रेम डुग्ताल (ई) (मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट)
धन राज बहादुर(ई) (मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट)
गगन सिंह धामी(ई) (मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट)
पीसी वर्मा, डीएम (सी) (सिविल)
ऑपरेशन स्टाफ :ललित मोहन बिष्ट, सूरज गुरुड़ानी, विष्णु गुप्ताऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ : जितेन्द्र सोनल, प्रकाश डुग्ताल, कमलेश धामी, सुनील धामीमेंटेनेंस : जी. ऑगस्टीन बाबू, अपूर्बा रायमेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट : इंदर गुनजियालकैंटीन स्टाफ : बिशन धामी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *