उत्तरकाशी। धराली व हर्षिल से आज सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुबह 10 बजे तक तक कुल 65 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया गया है जहां से उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य कैम्प मातली से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्स ऋषिकेश के लिये शिफ्ट किया गया है।
धराली,हर्षिल में आई आपदा के बाद राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है। सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस समेत सभी संबंधित एजेंसियां रेस्क्यू में युद्ध स्तर से लगी हैं।
सीएम ने लिया राहत और बचाव कार्यों का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते रोज से उत्तरकाशी में कैम्प किये हुए हैं। आज सुबह उन्होंनेआपदा राहत बचाव कार्य का जायजा आईटीबीपी मातली हेलीपैड में लिया। हेलीपैड पहुंचकर उन्होंने रेस्क्यू किए लोगों से बातचीत की तथा राहत बचाव कार्य में में जुटी एजेंसियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू कार्य में और तेज़ी लाने के निर्देश भी जारी किए।
