उत्तरकाशी/पौड़ी। उत्तरकाशी के धराली के बाद पौड़ी मे कुदरत का कहर बरपा है। भारी बारिश के कारण 3 घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 5 लोग लापता हो गए।
पौड़ी के जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पाबौ ब्लॉक के दूरस्थ गांव बुरांसी में भारी बारिश के बीच बुधवार सुबह हुए भूस्खलन से एक मकान जमींदोज हो गया, जिससे उसमें सो रहीं 2 महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह से उनके शवों को मलबे से बाहर निकाला। दोनों महिलाएं सगी बहनें थीं और उनका विवाह भी एक ही गांव में हुआ था। उनकी पहचान आशा देवी (55) और विमला देवी (58) के रूप में हुई है।
दूसरी घटना थलीसैण के ग्राम कोटा में गौशाला के समीप भूस्खलन होने पर रामेश्वरी देवी, पत्नी बालम सिंह, उम्र 65 वर्ष की मलबे में दब जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
एक अन्य घटना जिले के थलीसैंण ब्लॉक के बांकुड़ा गांव में हुई जहां एक बरसाती नाले में बहने से नेपाली मूल के 5 लोग लापता हो गए। घटना में 4 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक सुबह सात बजे अचानक पत्थर और भारी मलबा बहकर आया जिसमें नेपाली मूल के 5 लोग लापता हो गए। ये लोग सड़क निर्माण का काम कर रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि इन मजदूरों ने बरसाती नाले के किनारे झोपड़ियां बनाई हुई थीं। भारी बारिश के दौरान आया मलबा उन्हें बहा ले गया।
जिला सूचना के अनुसार, लापता होने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं जिनकी पहचान नरेन्द्र बहादुर (40), उसकी पत्नी संध्या देवी (35) तथा उसके डेढ़ साल के पुत्र रोमन के रूप में हुई है। दो अन्य लोगों के नाम अमृता परिहार (21) और विमल (21) बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए तीन दिशाओं – चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
धराली मे मिले 2 शव, मृतकों की संख्या हुई 6, खोजबीन जारी
दूसरी और आपदाग्रस्त धराली मे आज रेस्क्यू के दौरान 2 शव बरामद किये गए। इसमें एक स्थानीय और एक की शिनाख्त की जा रही है। वहीं लापता 15 लोगों की खोजबींन जारी है। सेना और एसडीआरएफ भारी मशीनों से प्रभावित स्थल पर जुटी है।