देहरादून/कोटद्वार। प्रदेश मे चल रही आफत की बारिश जान माल पर भारी पड़ रही है। कोटद्वार सिद्धबली मन्दिर के पास पहाड़ी से एक बोल्डर चलती मैक्स पर गिर गया जिससे बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार आज मैक्स वाहन संख्या यूके 11 TA 1610 जो किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही थी। वाहन को चालक देवेंद्र उर्फ धर्मु चला रहा था। कोटद्वार सिद्धबली बैरियर से पहले चट्टान से भारी बोल्डर गिरने के कारण वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसे दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच व्यक्ति गंभीर/साधारण रूप से घायल है। चीख पुकार सुनकर आसपास लोग जमा हो गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन से घायलों को बाहर निकाला। घायलों का उपचार बेस अस्पताल कोटद्वार में चल रहा है। वहीं मृतकों के पंचायतनामा की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है ।
देवेन्द्र व दिनेश को हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है।
मृतक
1 सतबीर पुत्र राजेंद्र लाल निवासी ग्राम लेकूंली किलबो ख़ाल थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 20 वर्ष
2 रविंद्र उर्फ मोटा पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र -32 वर्ष
घायल
1.- श्रीमती मीनाक्षी पत्नी भारत सिंह मूल निवासी ग्राम ढीमकी थाना रिखणीखाल हाल पता ग्राम नंदपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 27वर्ष
2 पंकज कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम ढिमकी थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र-18वर्ष
3- सिमरन पुत्री मनीराम निवासी ग्राम ढिमकी थाना रिखणीखाल जनपफ पौड़ी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष
4- देवेंद्र उर्फ धर्मु पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम लेकुली किलबोखल थाना जनपद पौड़ी गढ़वाल-उम्र 29 वर्ष ड्राइवर
5- दिनेश पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम बमण खोला थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल 40 वर्ष
सादर सूचनार्थ