
देहरादून। थाना कालसी के अन्तर्गत इच्छाडी मे एक वाहन खाई मे गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी। मृतक हिमाचल के है। एक की शिनाख्त नही हो पाई है।
आज थाना कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया है। सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर कर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं व तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतकों मे दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग 24वर्ष, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है।