देहरादून। उत्तराखंड मे पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होंगे। निर्धारित तिथि पर उत्पन्न आपातकालीन स्थिति मे पुनर्मतदान के लिए भी आयोग ने तैयारी शुरू की है।
आयोग ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थितियों की वजह से किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति के लिए ही पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की गई हैं।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने कहा कि पहले चरण में 24 जुलाई को किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान न होने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई को होगा। इसी तरह, ये स्थिति यदि 28 जुलाई के मतदान के दिन उत्पन्न होती है, तो संबंधित पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 30 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान यदि आवश्यक हुआ, तो सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2025 को ही होगी। सचिव के अनुसार-चुनाव के दौरान पुनर्मतदान की तिथियों हर बार घोषित किया जाता रहा है।