
देहरादून। नियुक्तियों मे हुए घपले घोटालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की एक के बाद एक कार्यवाही को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सराहनीय बताते हुए धामी की पीठ थपथपाई है।
डॉ निशंक ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने जिस तरह शिकायतों का संज्ञान लेकर तेजी से जांच के आदेश दिये और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया वह सराहनीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने पारदर्शिता का परिचय दिया है। डॉ निशंक ने धामी के उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमे धामी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।
गौरतलब है की प्रदेश मे अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्तियो में हुई धांधली की जांच एसटीएफ कर रही है और अब तक 29 लोग गिरफ्तार हो चुके है। वहीं मामले की आंच अब विधान सभा मे हुई नियुक्तियों तक पहुँच चुकी है। सीएम धामी विधान सभा मे हुई नियुक्तियों की जांच को लेेेेकर हामी भर चुके है। अब विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की हरी झंडी का इंतजार है। कांग्रेस सभी मामलो की सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो वहीं सीएम ने हर जांच का आश्वासन दिया है।