रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक मे आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर कर लिया।
रुद्रप्रयाग के जखोली स्थित मखेत गांव में मंगलवार को गुलदार ने महिला को मार डाला था। शाम 7:30 बजे रुद्रप्रयाग जिले के मखेत गांव के आश्रम टोंक में 65 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी अपने घर के पास बगीचे में निराई गुड़ाई कर रही थी। तभी गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और उसे उठाकर झाड़ियां में ले गया। काफी देर तक जब महिला अपने घर नहीं पहुंची तो उसका बेटा चन्द्रशेखर अपनी मां को आवाज लगाते हुए बगीचे की ओर गया। जहां उसने खून पड़ा देख अन्य लोगों को आवाज़ लगाई। इधर-उधर ढूंढने पर महिला का शव झाड़ी के पास पड़ा मिला, इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के लिए वनविभाग को सुबह तक का अल्टीमेटम दिया था।
मंगलवार को हुई घटना के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने की योजना बनाई। जिसके बाद देर रात तकरीबन 1:30 बजे आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया।
इससे पहले भी इसी गुलदार का क्षेत्र में कई बार आतंक देखा गया था। बीती 30 मई को डांडा गांव में रूपा देवी को भी गुलदार ने खेत में काम करते वक्त मार दिया था। जबकि इससे पहले 25 फरवरी को भी देवल गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को मार डाला था। 3 महीने में लगातार घटी, गुलदार के आतंक की घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी नाराज थे। ग्रामीणों ने कई बार आदमखोर गुलदार को मारने की मांग उठाई थी। लेकिन वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण काफी नाराज थे।