देहरादून। मुख्यमंत्री पुुष्कर सिंह धामी ने आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से दूरभाष पर बात कर बधाई दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये है।
धामी ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर हुई बात के दौरान उन्होंने कहा कि वह इस भावनात्मक फिल्म को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्मांकन किया गया है।