
प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
पूर्व में हुए विवाद के चलते अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया गया था घटना को अजांम
देहरादून। रूम की बालकनी मे खड़े छात्र पर फायर झोंकने तथा वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश मे जुटी है।
गौरतलब है की 25 मार्च को मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अल्वर राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा, थाना प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि वह यूपीईएस कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है। 24 फरवरी की देर रात्रि वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था, इस दौरान अलग-अलग गाडियों में आये कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवशं तथा 04-05 अन्य युवकों द्वारा उनके फ्लैट के पास गाडियों से उतरकर उनके साथ गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी तथा फ्लैट के पास खडी उनकी गाडी को छतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। घटना के 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल 02 आरोपियों मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित तथा हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता को देर रात्रि कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियोग में आर्म्स एक्ट की वृद्वि की गई। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है।
पूछताछ में आरोपी हरिवंश मगलूरिया द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से कठूवा जम्मू का रहने वाला है तथा वर्तमान में यूपीईएस कॉलेज में बी-कॉम आर्नस, द्वितीय वर्ष का छात्र है। पूर्व में मानस यादव का उसके दोस्त कृष पंवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तथा मानस यादव व उसके साथियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी तथा उसे व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी विवाद के चलते 24 मार्च की देर रात्रि मानस यादव को सबक सिखाने के लिये आरोपी अपने साथी कृष पंवार व अन्य लोगो के साथ अलग-अलग वाहनों से मानस यादव के फ्लैट पर पहुंचे। इस दौरान मानस अपने अन्य साथियों के साथ फ्लैट की बालकनी पर खडा था, जिसे देखकर उनके द्वारा उस पर फायर कर दिया तथा सडक किनारे खडी उसकी काले रंग की र्स्कोपियों पर फायरिंग व तोडफोड कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
बरामदगी
1- एक देसी तमंचा 315 बोर
2- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
3- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल।
पुलिस टीम
1- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- व0उ0नि0 आशीष रवियान, थाना प्रेमनगर
3- उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट
4- उ0नि0 कुंदन राम (एसओजी देहरादून )
5- उ0नि0विनोद राणा (एसओजी देहरादून )
6- हे0का0 धर्मेंद्र बिष्ट,
7- का0 श्रीकांत
8- का0 कैलाश डोभाल
9- हो0गा0 संसार सिंह