देहरादून। दून पुलिस ने युवती से मारपीट और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
युवती ने इस संबंध मे बीते 28 नवंबर को थाना सेलाकुई मे प्रत्यक्ष बकरीवाल के खिलाफ मुकदमा
दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर न्यायालय से आरोपी का गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से उसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो आरोपी के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया दादाबाड़ी कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।