देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले मे एसटीएफ ने रामनगर के एक एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया है। अब तक एसटीएफ 21 वीं गिरफ्तारी कर चुकी है। गिरफ्तार एनजीओ संचालक करोड़ो की संपत्ति का मालिक है।
मामले की जांच मे जुटी एसटीएफ टीम ने जब संदिग्ध चयनित अभ्यार्थियों से पूछताछ की तो अभ्यर्थियों ने बताया कि उनको रामनगर निवासी चंदन मनराल द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था।जांच में सामने आया कि चंदन सिंह मनराल निवासी रामनगर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के सम्पर्क में है एवं उसके द्वारा कई अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया गया। एसटीएफ टीम ने लम्बी पूछताछ की और बाद मे पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा अर्जित करोड़ों की संपत्ति की जानकारी भी मिली जिसे उसने कई धंधों मे निवेश किया है।
मनराल की अर्जित संपत्ति
1 करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में
2 करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर मैं
3 मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड
4 मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है
5 बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
6 रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट
7 आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते