देहरादून। शुक्रवार की रात को आयी तबाही की बारिश मे मृतकों और लापता लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। आपात कालीन परिचालन केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार टिहरी और देहरादून मे भारी नुकसान हुआ है। अब तक 4 लोगों की मौत और 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। इनमे पौड़ी के यमकेश्वर मे एक महिला तथा टिहरी मे 3 लोगों की मौत हुई है। टिहरी के कीर्ति नगर मे एक तथा ग्वाड गांव मे 2लोगों की मौत हुई है। वही टिहरी मे 5 लोग लापता हुए है तो देहरादून के भैंसवाड गाव मे 5 तथा सोडा सिरौली पुल से 3 लोग लापता है।
आपदा प्रवंधन विभाग जिलों से नुकसान के आंकड़े जुटा रहा है। संपर्क मार्ग ध्वस्त होने की वजह से राहत कार्यो मे बाधा आ रही है, क्योकि नदिया उफान पर है और पहाड़ी क्षेत्रों मे बारिश जारी है।