देहरादून। कैंट पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ सड़क पर सरेआम शराब पीने और यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज किया है।
विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक युवक द्वारा बीच सड़क में कुर्सी टेबल लगाकर यातायात को बाधित करते हुए शराब का सेवन किया जा रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रभारी कैंट को आदेशित किया गया कि वीडियो की जांच कर तत्काल कार्रवाई करें। थाना कैंट पुलिस द्वारा प्रसारित वीडियो के संबंध में जांच की गई तो पाया कि उक्त वीडियो बॉबी कटारिया नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें उसके द्वारा मसूरी किमाड़ी रोड पर बीच सड़क में कुर्सी टेबल लगाकर यातायात को बाधित करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर नशे की हालत में लापरवाही व उतावलेपन से मोटरसाइकिल चलाई जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण एवं क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गई तो पता लगाकि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था व 25 जुलाई को स्थानीय डाकरा निवासी गौरव खंडेलवाल के साथ किमाडी मसूरी रोड पर किमाड़ी गांव के निकट घूमने गया था तथा वहीं पर बॉबी कटारिया द्वारा सड़क को बाधित करते हुए उतावलेपन में नशे की हालत में तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाई व बीच सड़क में शराब पीकर सड़क को बाधित कर रहा था। घटना का वीडियो बॉबी कटारिया द्वारा सोशल मीडिया में जानबूझकर प्रसारित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया काफी प्रसिद्ध है, जिसे कई युवा अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। पुलिस ने उसके इस कृत्य को युवाओ पर बुरा असर डालने वाला बताया। अभियुक्त बॉबी कटारिया के विरुद्ध विभिन्न धाराओ 128/22 धारा 342/336/ 290/ 510 IPC व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले बॉबी कटारिया को नोटिस भी जारी किए गए है।