
देहरादून। अंतिम संस्कार मे गए लोगों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे वांछित चल रहे आरोपियों मे से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
28 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में वादी ललन झा पुत्र स्वर्गीय बच्ची झा निवासी बीस बीघा गली नंबर 20 बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून ने एक लिखित तहरीर मे किशन मंडल,जितेंद्र अनिल, तथा प्रदीप सहित लगभग 25 लोगों मे कहा कि उनके द्वारा स्वयं व उसके साथियों को धारदार हथियार गंडासे कटार व उनके साथियों के द्वारा लोहे के पाइपों से अंतिम संस्कार में लोगों को बुरी तरह से मारपीट करने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे नामजद किया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । 5 अगस्त को रात्रि में एक अन्य आरोपी राजकरण को गंगानगर अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया गया।