देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले मे एसटीएफ ने एक और गिरफ़्तारी की है।
पुलिस ने देर रात नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। इससे पहले stf ने आरोपी से लंबी पूछताछ की। मामले मे दो पुलिस कर्मी भी गिरफ्तार किये गए है। उनसे हुई पूछताछ के आधार पर stf कोर्ट कर्मचारी तक पहुची है।
मामले मे हो रही गिरफ़्तारी और जुड़ रही कड़ियो के आधार पर अभी की चौकाने वाले ख़ुलासो की उम्मीद है। फ़िलहाल stf ने नैनीताल मे डेरा डाल रखा है।