देहरादून। अलग अलग हादसो मे आज 6 लोगों की मौत हो गयी। देहरादून मे तेज रफ़्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी हादसे मे बुजुर्ग सहित 3 की मौत हो गयी। वही बल्ली वाला फ्लाई ओवर मे बाइक के रैलिंग से टकराने से एक की मौत हो गयी।
आज थाना त्यूणी को सूचना मिली कि ग्राम अणु से करीब 01 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड खड के पास एक बोलेरो पिक अप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है। सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल घटनास्थल त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंची तो एक बोलेरो पिकअप UK07CD-0843 जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी थी। मौके पर 2 मृतकों के शव पड़े थे । स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क तक निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष तथा पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष के रूप मे हुई।
दूसरी घटना मे थाना पटेल नगर के अन्तर्गत शनि मंदिर जी एम एस रोड़ पर बाईक चालक गौतम ने सड़क पार करने वाले एक बुजुर्ग रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला ,मूल पता -बिहार 65 वर्ष को ktm बाइक से isbt से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मार दी। घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर व एक व्यक्ति नियोन की उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव दून अस्पताल मोर्चरी में रखे गये है।
2अन्य लोगों की शिनाख्त गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर 2 मिजोरम 22 वर्ष (दून पीजी में बीएससी का छात्र) तथा नियोन चकमा निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम उम्र 20 वर्ष ( हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र) है।
एक अन्य घटना मे एक तेज रफ्तार बाइक बल्लीवाला फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है। घायलों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। मृतक की शिनाख्त विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न. 02 धर्मपुर डांडा उम्र 26 के रूप मे हुई। वही समीर पुत्र कीरत हाल पता S.R टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष जो कि गंभीर रूप से घायल है को एम्स अस्पताल रेफर किया गया।