देहरादून। पुलिस ने मसूरी मे पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाल टिब्बा पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर उपजे विवाद के चलते गम्भीर पुत्र फिन्चर निवासी मववाना थाना कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा पर्यटकों के साथ अभद्रता की जा रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस के सिपाहियों कांस्टेबल सुनील व सुधांशु द्वारा उसे काफी समझाया गया, किन्तु वह नही माना। बाद मे उसे शान्ति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।