परीक्षा धांधली मे STF ने किये 6 गिरफ्तार – News Debate

परीक्षा धांधली मे STF ने किये 6 गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा मे हुई धांधली का एसटीएफ ने आज खुलासा करते हुए  6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआईजी एसटीएफ सेंथिल अबुदाई ने बताया कि आरोपियों के पास से ₹3,710000 कैश बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग परीक्षा में पास भी हुए हैं। पूरे खेल का मास्टरमाइंड जयजीत दास बताया जा रहा है जो कंप्यूटर प्रोग्रामर है और देहरादून आउट सोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है। इसके द्वारा बड़ी ही सफाई से परीक्षा में शामिल होने वाले सवालों को चुरा लिया और पूरे खेल को अंजाम दिया गया ।  परीक्षा से 1 दिन पहले रामनगर स्थित वार्ड में मनोज के नाम से तीन कमरे बुक करा कर उत्तर शॉर्ट में लिख प्रश्नों को याद करा कर छात्रों को अगली सुबह एग्जाम सेंटर तक छोड़ने जाते थे।। गिरफ्तार आरोपियों में कंप्यूटर प्रोग्रामर अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का बर्खास्त पीआरडी जवान कोचिंग इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर भी शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *