देहरादून। प्रदेश मे दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को किराएदारी का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना होगा और गलत जानकारी देने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर नये कदम उठाये हैँ। डीजीपी अशोक कुमार ने किरायेदारों से शपथ पत्र लेने और गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किराएदार द्वारा मूल थाने से सत्यापन रिपोर्ट या चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
डीजीपी ने कहा कि अब कांवड़ यात्रा का पीक टाइम भी शुरू भी हो चुका है और अब कांवड़ यात्रा में अधिक संख्या मे श्रद्धालू के पहुँचने की उम्मीद की जा रही है क्योकी कांवड़ यात्रा में बुधवार को पंचक खत्म होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर में उमड़े। उन्होंने कहा कि पिछले 7दिनों मे 70 लाख कांवड़िए हरिद्वार से जा चुके हैँ और अनुमान है की आने वाले 6 दिनों मे 2करोड़ से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुँच सकते हैँ।